
ग्राम शंकरदाह में आयोजित त्रि दिवसीय मानसगान कार्यक्रम में पहुंची विधायक रंजना साहू
धमतरी | समीपस्थ ग्राम शंकरदाह में महिला मंडली एवं ग्रामवासियों द्वारा त्रि दिवसीय मानसगान का आयोजन किया गया है जिसके द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू उपस्थित हुईं,जहाँ विभिन्न मंडली द्वारा भगवान राम के जीवन पर हो रहे व्याख्यान का विधायक ने श्रवण किया और वहीं उपस्थित भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा भगवान राम का आदर्श चरित्र और जीवन दर्शन भारतीय संस्कृति की आधारशिला है,प्रभु श्री राम ने अपने बाल्यकाल से लेकर वनवास पूर्ण कर रावण का वध करने तक अपने जीवन के प्रत्येक क्षण से विश्व को प्रेरणा देते हुए एक सभ्य और सुंदर समाज बनाने की दिशा में उच्च स्तरीय मापदंड स्थापित किए हैं। भगवान श्री राम के जीवन चरित्र में हमें हर उम्र और हर संबंध के आधार पर आदर्श जीवन को जीने की सीख भी मिलती है। राम ने शक्तिशाली होते हुए भी विनम्रता का कभी त्याग नहीं किया। साथ ही नारी सम्मान की सीख भी उन्होंने दी। हमें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।
आगे श्रीमती साहू ने कहा रामायण का प्रत्येक प्रसंग प्रेरणा का श्रेष्ठतम स्रोत है, परंतु आज समाज के लोगों के आचरण में जो मिलावट आई है, ऐसे में हमें भगवान राम के आचरण से पवित्रता सीखनी चाहिए, अपने जीवन में उतारने का प्रयत्न अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इस भवसागर को पार करने का एक ही मंत्र है, राम के आदर्शों का पालन करना, और ग्राम शंकरदाह की महिला मंडली को आज नमन करते हैं जिन्होंने भगवान राम के प्रसंग और जीवन दर्शन को जन जन तक पहुंचाने ऐसे आयोजन कर रहे हैं।
उक्त अवसर पर सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू,युवा नेता जय हिंदूजा,अशोक साहू,सोमनलाल साहू,बिश्राम साहू,पुरणलाल साहू,देवेश अग्रवाल,दौलत वाधवानी,अमन गांधी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।