हटकेशर वार्ड में दो दिवसीय रामधुनी रामसत्ता महोत्सव का शुभारंभ
धमतरी | हटकेशर वार्ड में चल रहे दो दिवसीय रामधुनी रामसत्ता महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन, लक्ष्मी नारायण साहू,कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू,एल्डरमेन लखन पटेल,आशुतोष खरे,रमेश देवांगन,शांतिलाल देवांगन, सालिक पटेल,सालिक साहू, चैंनसिग साहू,ईश्वर पटेल,संत ठाकुर सहित वार्ड के वरिष्ठ जनों की उपस्तिथि में हुआ।
इस अवसर महापौर विजय देवांगन ने माताओ एवं बहनों को तीजा पर्व की बधाई देते हुए कहा की भगवान शिव को पाने के लिए मां पार्वती ने कठोर तपस्या की थी भगवान शिव और पार्वती के पुनर मिलाप का प्रतीक है तीज पर्व तभी से हर वर्ष यह हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति को लंबी आयु और सौभाग्य के लिए रखती है।ये अवसर पर प्रभु के आराधना और भक्ति में लीन होने का माध्यम धार्मिक आयोजनों से होता है और तीज का यह त्योहार बहनों के सौभाग्य का त्योहार है। सभी बहनें भगवान शिव से अपने पति व परिवार के दीर्धायु व सुखद सफल जीवन की कामना के लिए व्रत पूजा करते हैं। माँ बहनों का आशीर्वाद सदैव फलीभूत होता है, मैं खुशनसीब हूं,कि आप सभी का आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है। आगे भी आप लोगो का आशीर्वाद मुझे मिलता रहे।
इस अवसर पर आयोजक नागेश्वर मानस प्रचार समिति समिति के सदस्य सहित वार्ड वासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।