
ग्राम गुजरा में शिवलिंग स्थापना में सम्मिलित हुए युवा नेता आनंद पवार
धमतरी । ग्राम गुजरा के गांधी चौक स्थित चबूतरे में भगवान शिव के प्रतीक संगमरमर निर्मित शिवलिंग की स्थापना की गई,जहाँ पहुँचकर युवा नेता आनंद पवार प्राण प्रतिष्ठा एवं भगवान सत्य नारायण के पूजन में सम्मिलित हुए,ग्राम पुरोहित श्री राजा पाठक जी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा स्थापना पर पूजन यज्ञ आरती प्रसादी वितरण किया।जनमानस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर भगवान शिव जी ने आप के पावन ग्राम गुजरा में अपना स्थान सुनिश्चित किया है,वैसे तो भगवान शिव कण-कण में बसते है,आप सब के साझा प्रयास का परिणाम है।
कि भगवान शिव की कृपा हम सब पर हुई और हमें इस अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिला,कल से भगवान शिव का प्रिय सावन का पावन महीना शुरू होने वाला है और इस बार अधिक मास के रूप में उनकी अतिरिक्त कृपा हम सब को मिलने वाली है,हमारी सनातन संस्कृति में ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव एक मात्र ऐसे देवता है कि जिन्हें आप अपने दुर्गुण समर्पित कर सकते है और वे उसके बदले में आपको ध्यान,सद्गुण और सौभाग्य प्रदान करते है,इस श्रावण मास उनकी इस विशेषता का लाभ उठाते हुए नशा, क्रोध,अधीरता आदि दुर्गुण उन्हें अर्पित करें,प्रार्थना है कि उनकी कृपा हम सब पर बनी रहे।इस कार्यक्रम में विक्रांत पवार,गुरु गोपाल गोस्वामी, ज्ञानेश्वर चौहान, गौतम वाधवानी,गोविंद साहू,दया राम साहू,अमरजीत साहू,तुषार जैस,हेमंत साहू, कुमार साहू, गुहारी राम साहू, राम गुलाल ध्रुव, बिसालिक राम साहू, जितेंद्र कुमार साहू, ललित कुमार साहू, द्विज राम सोंकल्ले,श्रीमति शिव बती साहू, खिलेश्वरी साहू, देहुती साहू, कीर्ती साहू, आरती साहू, कलाबाई साहू,इंद्राणी साहू, यशोदा साहू,कांति साहू आदि उपस्थित रहे।