
भगवान विश्वकर्मा प्रतिभाशाली व कर्मठ समाज के प्रतीक हैं : विजय साहू
विश्वकर्मा जयंती पर विधायक रंजना साहू ने धमतरी के विभिन्न स्थानों में विराजमान भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना।
धमतरी | सकल सृष्टि के रचयिता, दिव्य वास्तुकार एवं आदि रचनाकार, देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ मूर्ति स्थापना कर क्षेत्र में मनाया गया, विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में क्षेत्र के विधायक रंजना डीपेंद्र साहू विश्वकर्मा जयंती की अवसर पर ग्राम बेलतरा, धमतरी पेंटर मजदूर संघ विश्वकर्मा जयंती समारोह गोकुलपुर वार्ड, सहित विभिन्न स्थानों में दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में शामिल हुई और सभी को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दिए। विधायक रंजना साहू ने कहा कि विश्वकर्मा एक आदर्श एवं उच्चकोटि के शिल्पी ही नहीं वरन् आदि अभियंता हैं, भगवान विश्वकर्मा हमें सतत अभ्यास, लगन और श्रम करने की प्रेरणा देती है |
यदि मनुष्य को शिल्प का ज्ञान न हो तो वह निर्माण कार्य नहीं कर पाएगा, जिससे मानव सभ्यता का विकास रूक जाएगा। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि विश्वकर्मा भगवान को संसार का पहला शिल्पकार माना जाता है, विश्वकर्मा पूजा एक त्योहार है जहां कारीगर, शिल्पकार और श्रमिक भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं, कहा जाता है कि भगवान ब्रह्मा के पुत्र विश्वकर्मा ने पूरे ब्रह्मांड का निर्माण किया था, इसी लिए भगवान विश्वकर्मा को देवताओं के महलों का वास्तुकार भी माना गया है। शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि सृष्टि के निर्माता भगवान विश्वकर्मा प्रतिभाशाली व कर्मठ समाज के प्रतीक हैं, वह कामना करते हैं कि भगवान विश्वकर्मा सभी पर अपना आशीर्वाद बनाएं रखें। समाजसेवी नीलू रजक ने सभी को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दिए।