Home आयोजन भगवान राम के चरित्र और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया

भगवान राम के चरित्र और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया

धमतरी | राम जन्मभूमि शिलान्यास के अवसर घर घर दिप जलाये गए ,5 अगस्त को दीवाली की तरह मनाया गया ,वही वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन रंगोली प्रतियोगिता में बच्चो ने राम जी का सुंदर चित्र बना के दिये जलाये

, तथा राम जी के चरित्र और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया , प्रथम स्थान पर श्रेया गुप्ता ,द्वितीय लावण्या गुप्ता व तृतीय समृद्धि गुप्ता रही , वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के सदस्य जानकी गुप्ता ,ऊषा गुप्ता ,ज्योति गुप्ता ,अनिता अग्रवाल व श्रद्धा कश्यप में देशवासियों को राम मंदिर की बधाई दी , उषा गुप्ता ने कहा राम मर्यादा पुरूषोत्तम है हमे भी अपनी मर्यादा में रहते हुए चरित्रवान बनना चाहिए ,ज्योति गुप्ता ने कहा राम त्याग ,तपस्या की मूर्ति है हमे भी अपने दुर्गुणों का ,बुराइयों के त्याग करना चाहिये , जानकी गुप्ता ने कहा राम संघर्ष है हमे अपनी जिंदगी में आने वाली बाधाओं और मुश्किलों का सामना करते हुए सही रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए , अनिता अग्रवाल ने कहा राम जी एक कुशल शासक थे प्रजा का हित ही उनके लिए सर्वोपरि था , श्रद्धा कश्यप ने कहा राम एक अच्छे पति और पिता थे ,कुशल गृहस्थ थे । प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिता खंडेलवाल ने कहा भगवान राम के आदर्शों का सही पालन करना ही राम राज्य है प्रदेश महामंत्री श्री राजकुमार राठी ने कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के सिद्धांत एवं विचार व उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को दिशा देने वाले हैं। भगवान राम ने जो आदर्श प्रस्तुत किये थे उन पर चलकर ही देश समाज का भला हो सकता है, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता ने कहा कि भगवान राम ने जीवन पर्यंत मर्यादा का पालन करते हुए सदैव सत्य का मार्ग अपनाया था हमे भी राम जी के आदर्शों को जीवन मे उतारना चाहिये ,आज के समाज को भगवान राम से सीख लेनी चाहिए कि कभी भी किसी से उसके धर्म जाति या आर्थिक परिस्थिति के कारण दुर्व्यवहार या अनादर ना करे।बिना भेदभाव के सबको सम्मान देना।
राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में सरिता दोषी , ज्योति लुनिया , संतोष लखोटिया, संतोष मिन्नी ,प्रतिभा गुप्ता रंगोली के साथ दिप जलाकर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version