
नेशनल क्राइम ब्यूरो (NCRB) के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर हुई कार्यवाही
आरोपी युवक चाईल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो फेसबुक सोशल मीडिया पर कर रहा था वायरल,भखारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी | पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर लगातार असामाजिक गतिविधियों में अवैधानिक कार्यों में लिप्त लोगों के ऊपर लगातार कार्यवाही जारी है। एवं महिला एवं बच्चों के मामले को गंभीरता से लेते त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। एनसीआरबी नई दिल्ली के माध्यम से प्राप्त साइबर टीम लाइन रिपोर्ट नंबर 1236 887552सीसीपीडब्ल्यूसी. योजनांतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी.शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साइबर टीम लाइन द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की जांच कार्यवाही के संबंध में प्राप्त शिकायत प्राप्त हुई थी।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरुद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी भखारा द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया है।आरोपी रुपेंद्र कुमार ध्रुव पिता रामरतन ध्रुव उम्र 40 वर्ष साकिन डोमा थाना भखारा द्वारा दिनांक 29/04/2022 को ग्राम रीवागहन में उपस्थित रहकर बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो फेसबुक पर प्रसारित करना पाया जाने पर थाना भखारा में अपराध क्रमांक 98/23 धारा 67, 67 (बी )(आईटी एक्ट) सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान धारा 15 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित होना सबूत पाए जाने पर प्रकरण में धारा 15 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई प्रकरण में घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सीम को आज दिनांक 21/07/2023 के 10:40 बजे बरामद कर जप्त किया गया है।
आरोपी द्वारा अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर आज दिनांक 21/07/2023 को
आरोपी-: रूपेंद्र कुमार ध्रुव पिता राम रतन धन उम्र 40 वर्ष साकिन डोमा थाना भखारा को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा निरी.शरद ताम्रकार, सउनि० तुलसीराम मिथलेश, प्रधान आरक्षक दारा सिंह चंद्राकर , आरक्षक,अजय गिरी गोस्वामी,नगर सैनिक नारायण डिंगरे का विशेष योगदान रहा।