भखारा में एक ही घर से 6 पॉजिटिव

387

कुरुद। कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है | सोमवार को भखारा में एक ही घर से 6 लोग पॉजिटिव पाए गये है| नगर पंचायत कुरुद एवं भखारा क्षेत्र के कुछ गांव में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए । स्वास्थ्य विभाग सभी की ट्रेवल हिस्ट्री निकालने में जुटा है ।

बीएमओ डॉ यूएस नवरत्न ने बताया कि 21 सितम्बर को नगर पंचायत कुरुद में दोपहर 2बजे तक 5 पॉजिटिव  पाए गए  जिसमें पुलिस थाना के 30 साल का एक कर्मचारी, वार्ड क्रमांक 5 में 36 वर्षीय व्यक्ति, 7 में20 साल का युवक, 11 में 47 साल का व्यक्ति  एवं वार्ड 15 में  एक  युवक संक्रमित मिला है। इसी तरह नगर पंचायत भखारा में एक ही घर से 6 लोग पॉजिटिव  पाए  गये है। यहां के वार्ड 3 निवासी एक परिवार की 3 महिला व 3 पुरुष शामिल है।जिसमें एक 3 साल का बच्चा भी है। वहीं क्षेत्र के ग्राम अटंग  में 27 साल का लड़का और नवागांव थुहा में 48 साल अधेड़ संक्रमित हुआ है।