भखारा बायपास निर्माण के प्रभावित किसानों को दिया गया मुआवजा

201

भखारा और ग्राम सिहाद के 22 भूमिधारकों के खाते में अंतरित की गई 1.89 करोड़ रुपए की राशि

धमतरी | 21 अप्रैल जिले में भखारा बाईपास मार्ग निर्माण कार्य में भखारा और ग्राम सिहाद के प्रभावित 22 भूमि स्वामियों को आज मुआवजे की राशि का भुगतान किया गया। उनके बैंक खातों में कुल एक करोड़ 89 लाख 420 रुपए की राशि अंतरित की गई। इसमें भखारा के 10 भूमि धारकों को 79 लाख 06 हजार 284 रुपए और ग्राम सिहाद के 12 भूमि स्वामियों को 01 करोड़ 09 लाख 94 हजार 136 रुपए की राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की गई।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सक्षम प्राधिकारी भू अर्जन कुरूद श्री डीसी बंजारे ने बताया कि भखारा बायपास मार्ग निर्माण कार्य में प्रभावित कुल 10 भूमि एवं परिसंपत्ति स्वामियों को मुआवजा राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से कराया गया। आज वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाणा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तारिणी चंद्राकर, नागरिक श्री भरत नाहर, मुकेश कोसरे के द्वारा प्रभावित किसानों को  प्रतीकात्मक रूप से चेक सौंपा गया।

एसडीएम कुरूद ने बताया कि भखारा के भूमि धारक किसान सर्वश्री गोवर्धन पिता निर्भय, रजवा पिता निर्भय, ताराबाई पिता कन्हैया, अनिल कुमार पिता विशाली राम, प्रीतम कुमार पिता डोमार, नेतराम पिता अर्जुन, बाबूलाल पिता गया राम, रामपाल सिंह पिता दिर्गन सिंह, सोनसाय पिता बिसौहा तथा श्रीमती किरण पति दुलार सिन्हा के खाते में कुल 79.06 लाख रुपए जमा किए गए। इसी तरह ग्राम सिहाद के 12 भूमि स्वामी सर्वश्री कुलेश्वर पिता मोहन, भुवन लाल पिता धनेश, मोहन सिंह पिता मिलाप सिंह, अशोक कुमार पिता केजऊ राम, हीरालाल पिता दशरू, केजा बाई पति महंगू राम, श्रीमती मीना पति शंकर साहू, नेमी राम पिता टेशन, रेखू राम पिता बिसहत राम बैस, गणेश राम पिता तियारी, रमाशंकर पिता धनेश मरार और कोमल प्रसाद पिता घनश्याम के खाते में कुल 1.09 करोड़ की राशि अंतरित की गई।