भखारा थाना क्षेत्र के सभी कोटवारों की ली गई बैठक

74

धमतरी | पुलिस,थाना भखारा द्वारा भखारा थाना क्षेत्र के सभी कोटवारों की ली गई बैठक,सूचना देने एवं उनके कर्तव्यों के बारे में दी गई जानकारी, भखारा थाना क्षेत्र के सभी कोटवारों कि बैठक लेकर पुलिस के साथ आपसी सामजस्य स्थापित कर सूचना तंत्र मजबूत करने के दिये निर्देश, सभी कोटवारों को थाने के वाट्सएप नंबर से जुड़कर,गांव के संदिग्ध गतिविधियों एवं सूचनाओं का आदान प्रदान करने के दिये गए निर्देश,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी भखारा द्वारा भखारा थाना क्षेत्र के सभी कोटवारों की मीटिंग ली गई एवं कोटवारों को उनके कर्तव्यों के बारे जानकारी एवं महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये गए।, कोटवारों से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए तथा परस्पर सहयोग की भावना से कार्य करने एवं कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों के निराकरण के संबंध भी में चर्चा की गई। ,पुलिस थाना भखारा से भखारा क्षेत्र के सभी कोटवारों को वाट्सएप के माध्यम से भी जुड़ने के लिए बताया गया एवं वाट्सएप के माध्यम से सूचना संदिग्ध व्यक्ति एवं होने वाले घटनाएं एवं अवैध कारोबार के संबंध में जानकारी देने के निर्देश भी दिये गए। बैठक में अपने अपने प्रभार के गांव में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के संबंध में भी चर्चा की गई।

कोटवारों को उनके कर्तव्यों के बारे में बताया गया एवं उन्हें अपना कार्य चुस्ती से समय पर करने के निर्देश दिए गए तथा गांव में होने वाली सभी घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस थाने तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए। कोटवारों से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए तथा परस्पर सहयोग की भावना से कार्य करने एवं कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अपने अपने प्रभार के ग्राम में होने वाली सभी घटनाओं एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के संबंध में भी चर्चा की गई। कोटवारों को अपना कार्य चुस्ती से समय पर करने के निर्देश दिए गए तथा गांव में होने वाली सभी घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस थाने तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए। कोटवारों की इस मीटिंग के दौरान थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक लेख राम ठाकुर सउनि.तेजु राम सिन्हा एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं कोटवार अधिक संख्या में उपस्थित रहे।