भक्त माता कर्मा के आशीर्वाद से ही साहू समाज प्रगति की शिखर पर विराजमान है ः रामू रोहरा

27

महापौर रामू रोहरा ने शोभायात्रा में शामिल होकर साहू समाज को दी भक्त माता कर्मा जयंती की बधाई

धमतरी।  साहू समाज ने भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती धूमधाम से मनायी। इस अवसर पर साहू समाज ने शोभायात्रा भी निकाली जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मक ई चौक पहुंची। इस शोभायात्रा में नगर के प्रथम नागरिक रामू रोहना भी सम्मलित होकर साहू समाज के पदाधिकारियों सहित समस्त साहू समाज को भक्ति स्वरूपा मां कर्मा जयंती की बधाई दी।

   इस अवसर पर श्री रोहरा ने कहा कि भक्त माता कर्मा की भक्ति इतनी दृढ़ थी कि जगत के नाथ को उन्हें दर्शन देने स्वयं आना पड़ा।आज साहू समाज जो प्रगति के शिखर में है उसमें कहीं न कहीं भक्त माता कर्मा का ही आशीर्वाद है।