ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता गोष्टी गायत्री शक्तिपीठ धमतरी में संपन्न हुआ

109

धमतरी । परम पूज्य गुरुदेव , परम वंदनीय माताजी , मां गायत्री के सूक्ष्म उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता गोष्टी गायत्री शक्तिपीठ धमतरी में संपन्न हुआ । गोष्टी लेने के लिए कांकेर से बहनें श्रीमती मंजू रामटेके (टोली नायिका ) श्रीमती धरनी साहू (व्याख्याता ) सुश्री चंद्रकला साहू* गोष्ठी में उपस्थित सहायक ट्रस्टी श्रीमती खिलेश्वरी किरण श्रीमती लक्ष्मी साहू (प्रांतीय जिला संगठन प्रभारी) श्रीमती यशोदा साहू (प्रांतीय ब्लॉक प्रभारी )श्रीमती सरिता सिन्हा (प्रांतीय ब्लॉक प्रभारी) ट्रस्टी श्री शेखन साहू , राजकुमार साहू , गोविंद मिनपाल गजानन साहू गोकुलपुर इकाई अध्यक्ष, कौशल साहू (ब्लॉक युवा प्रांतीय ), रेख राम साहू,  रामआसरा आमदी,  लेखराम साहू,  आश राम साहू  जय ध्रुव छुही,  राजू साहू, श्रीमती माया साहू ,श्रीमती शकुन कश्यप, श्रीमती प्रमिला साहू, श्रीमती नमिता देवांगन धमतरी ब्लॉक के बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।

गोष्टी के पश्चात नशा उन्मूलन का गायत्री परिवार के बहनों एवं भाइयों के द्वारा रैली निकाला गया । श्रीमती किरण दीदी कार्यकर्ता को अपना ओजस्वी वाणी से पूज्य गुरुदेव वंदनीय माताजी के सानिध्य में थे उनका अपना अनुभव प्रस्तुत किया । समापन श्रीमती यशोदा साहू ने किया।