धमतरी । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के आदेशानुसार धमतरी जिला के समस्त ब्लॉक संगठनों के द्वारा पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए हमारे देश के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इसी के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के द्वारा सलाम सहीद दिवस के रूप में मनाया गया
इस कार्यक्रम के माध्यम से शहीद कर्नल बी संतोष बाबू और सर्वोच्च बलिदान के लिए 16 बिहार रेजीमेंट के हमारे 20 शहिद बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा की चीन के द्वारा यह एक कायराना हरकत है
जिसका मुहतोड़ जवाब हमारे देश के वीर जवानों सेना के द्वारा अवश्य ही दिया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष नरेश जसूजा, योगेश लाल ने केंद्र में बैठे मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहां की हमारे वीर जवानों को युद्ध के मैदान में निहत्थे भेजना कहां तक उचित है इस प्रकार देश के प्रधानमंत्री के द्वारा इन को क्लीन चिट देना कहां तक सही है देश के प्रधानमंत्री को चाहिए कि वो देश को गुमराह करने के बजाए चीन को मुंहतोड़ जवाब दें हम सभी देशवासी उनके साथ हैं कार्यक्रम के दौरान शरद लोहाना हर्षद मेहता मोहन लालवानी विजय देवांगन अनुराग मसीह अरविंद दोषी हरविंदर छाबड़ा नूर मोहम्मद मेमन आनंद पवार राजेश पांडे गुड्डा पेंदारिया विक्रांत शर्मा केंद्र कुमार राजेश पांडेय सोमेश मेश्राम कमलेश सोनकर निखिलेश देवान तनवीर कुरेशी अवधेश पांडे मधुकांत राठौर विक्रांत पवार रेहान वीरानी विशु देवांगन प्रीतम सिन्हा कुशल देवांगन तारिक रजा कादरी राजेश ठाकुर दीपक सोनकर शिव ओम बैगा नाग सूरज गहरवार ममता शर्मा कमलेश सोनकर नीलू पवार ज्योति बाल्मीकि शिवम राय संकेत गुप्ता अंबर चंद्राकर आशीष बंगानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेश जसूजा के द्वारा किया गया। तत्पश्चात थाना सिटी कोतवाली धमतरी में पदस्थ प्रधान आरक्षक जगदीश मिर्धा के निधन पर कांग्रेस जनों एवं सिटी कोतवाली स्टाफ के द्वारा मौन सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।