ब्लू ब्रिगेड रासेयो के स्वयंसेवकों ने आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्र में चलाया कोरोना जागरुकता अभियान

871

धमतरी | ब्लू ब्रिगेड रासेयो स्वयंसेवकों ने जिला संगठक डॉ अमर सिंह साहू, प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में धमतरी जिला में व्यापक रूप से कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम भोथली, सांकरा, पीपरछेड़ी, कंडेल, कोसमर्रा ,जी जामगांव, खरतूली, कातलबोड, फरसिया में ब्लू ब्रिगेड के स्वयं सेवकों व कार्यक्रम अधिकारियों के मार्गदर्शन में बैनर पोस्टर पांपलेट बांटकर लोगों को जागरूक  किया जा रहा है |

ग्राम भोथली के सरपंच घनश्याम साहू ,उपसरपंच बालमुकुंद साहू के सहयोग से प्रत्येक गली में रैली  निकाली गई  तथा नारा लगाते हुए पूरे ग्राम का भ्रमण किया गया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तेजेश्वरी वैष्णव, सहायिका मोहनी मानिकपुरी ने गर्भवती माताओं व कुपोषित बच्चों को सुपोषण व टीकाकरण तथा शासन की योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर दी गई । शमिक भोजमति, लुकेंद्र कुमार  प्राथमिक माध्यमिक व हाई हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को मोहल्ला क्लास लेकर पढ़ाई लिखाई हेतु प्रेरित कर रहे हैं ।अर्जुन सिंह, गोविंद चक्रधारी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं व बुजुर्गों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। ग्रामवासियों ने विद्यार्थियों की इस पहल की प्रशंसा की |

ग्राम पंचायत के माध्यम से नारा लेखन, जन जागरूकता, टीकाकरण कार्यक्रम, सीख कार्यक्रम, बच्चों पर शारीरिक या मानसिक आघात, सुरक्षित प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, गुड टच बैड टच आदि के बारे में विस्तार से प्रत्येक ग्रामवासियों को जानकारी दी जा रही है । ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवक एस कुमार, खुलेश्वर, सूरज, लोमस, ऋषभ, चिराग जॉनसन, रामखिलावन, पुरुषोत्तम साहू, खोलेश्वर साहू, बिरेंद्र साहू, पुरुषोत्तम सिन्हा सचिव, भोजमति, उमेश्वरी, प्रभा आदि इस जनसेवा कार्य में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं ।