ब्लू ब्रिगेड ने निकाली जागरूकता रैली, गुड टच-बैड टच, गर्भवती माताओं के पोषण आहार, टीकाकरण की दी जानकारी 

504

धमतरी| राष्ट्रीय सेवा योजना व यूनिसेफ के सहयोग से धमतरी जिला में ब्लू ब्रिगेड का गठन कर पंजीयन किया गया है। रासेयो जिला संगठक डॉ अमर सिंह साहू, प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी गणेशप्रसाद साहू ,प्राचार्य एस रामटेके के निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवकों ने ग्राम सांकरा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 व 2 का रैली निकालकर भ्रमण किया गया तथा ग्राम की गर्भवती माताओं को पोषण आहार व बच्चों को जरूरी टीकाकरण तथा छात्र-छात्राओं को बाल मजदूरी व शोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई |

ग्राम की गलियों में रैली निकालकर बैनर पोस्टर पांपलेट वितरण कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को भी कोरोना काल में पढ़ाई हेतु प्रेरित कर मार्गदर्शन दिया गया । ग्राम की दीवारों पर नारा लेखन, बच्चों पर शारीरिक या मानसिक आघात, शारीरिक शोषण, अनुचित भाषा का प्रयोग, यौन शोषण, भगिनी प्रसूति सहायता योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना की जानकारियां दी गई ।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुसुमलता साहू, देवंती गंगेले, मितानिन प्रभा गंगेले, किरण बनपेला एवं ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवक अर्जुन सिंह साहू, गोविंद चक्रधारी, लुकेंद्र कुमार, श्रीमती मंजूषा साहू ,नीलम भारती, गीतेश्वरी, भोजमती, डिलेश, पल्लवी , ईशा, पायल, टिकेश्वरी, भूलक्ष्मी व ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे |