
ब्राम्हण समाज के चुनाव में समरसता पेनल की जीत राकेश अध्यक्ष, विनोद महासचिव, लोकेश कोषाध्यक्ष बनेम मतदान के जरिए हुआ पदाधिकारियों का चुनाव
धमतरी। धमतरी जिला ब्राम्हण समाज के चुनाव में समरसता पेनल को एकतरफा जीत मिली। वहीं एकता पेनल पराजित हुई। समाज के इतिहास में पहली बार लोकतांत्रित परम्परा का पालन करते हुए मतदान के जरिए चुनाव हुआ। समरसता पेनल से अध्यक्ष पद के लिए राकेश दीवान ने 79, महासचिव पद के लिए विनोद पाण्डेय ने 80 तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए लोकेश पाण्डेय ने सर्वाधिक 99 मतों के अंतर से जीत हासिल किया।चुनाव संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी डाॅ. अन्नत दीक्षित तथा उनकी पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जीत के बाद समरसता पेनल के समर्थकों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
गाैरतलब है कि बीते माहभर से जिला ब्राम्हण समाज के चुनाव को लेकर सरगर्मी चल रही थी। बकायदा मतदाता सूची तैयार किया गया। चुनाव में समरसता पेनल और एकता पेनल आमने-सामने थे। सभी प्रत्याशी समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क भी किया। वहीं सोशल मीडिया को भी चुनाव प्रचार का माध्यम बनाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक सह सचिव और एक कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। उपाध्यक्ष पद के लिए मात्र दो ही नामांकन मिलने से देवकांत द्विवेदी तथा मदन लाल शर्मा और सह सचिव पद के लिए भी एक ही नामांकन होने की वजह से प्रदीप शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था। 24 फरवरी को राधाकृष्ण भवन महालक्ष्मी ग्रीन धमतरी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। एक मार्च को नामांकन भरने की अंतिम तिथि थी। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की गई। नाम वापसी के लिए 3 मार्च निर्धारित था। वहीं 9 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान संपन्न हुआ। इसके बाद मतों की गिनती की गई तथा चुनाव परिणाम की घोषणा की गई।
मतदान के लिए बने ये दो बूथ
राधा-कृष्ण भवन में ही मतदान के लिए दो बूथ बनाए गए थे। निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अन्नत दीक्षित से मिली जानकारी के अनुसार एक बूथ में 388 तथा दूसरे बूथ में 366 मतदाता थे। अध्यक्ष पद के लिए 495, महासचिव के लिए 495 तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए 487 मतदाताओं ने मतदान किया था। इनमें अध्यक्ष पद के लिए राकेश दीवान को 287 तथा पं. अयोध्या प्रसाद पाण्डेय को 208 मत मिले। राकेश दीवान 79 मतों के अंतर से जीत हासिल की। महासचिव के लिए विनोद पाण्डे को 287 तथा भूपेन्द्र मिश्रा को 207 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए लोकेश पाण्डेय को 293 तथा कामता प्रसाद चाैबे को 194 मत मिले। चुनावी प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अन्नत दीक्षित के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी पीबी पराडकर, पीठासीन अधिकारी संजय राठाैर तथा सीएल सालुंके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
समाज की मजबूती के लिए कार्य होगा
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश दीवान चर्चा के दाैरान बताया समाज की मजबूती तथा एकता के लिए उन्होंने चुनाव में भाग लिया तथा अब जीत दर्ज करने के बाद वही उनकी प्राथमिकता होगी। राजनीतिक दृष्टिकोण से भी ब्राम्हण समाज अपने हक व अधिकारों से वंचित रहा है। लेकिन अब इस दिशा में भी पूरी मजबूती से कदम उठाया जाएगा। सामाजिक भवन निर्माण की दिशा में पूरे जज्बे के साथ पहल की जाएगी। श्री दीवान का कहना था कि चुनाव में हार-जीत सिक्के के दो पहलु है। लेकिन हमारा कार्य जीत-हार से ऊपर उठकर अब समाज के प्रगति की राह में ले जाने के लिए सभी के प्रयास से पहल की जाएगी। जीत-हार को लोकतंत्र की खुबसूरती के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
समाज के लोगों का मिला साथ
नवनिर्वाचित महासचिव विनोद पाण्डेय और कोषाध्यक्ष लोकेश पाण्डेय ने चर्चा में बताया कि समाज के लोगों का भरपूर साथ और सहयोग मिला है। अब उनकी उम्मीदों और विश्वास पर खरा उतरना सबसे बड़ी चुनाैती है। लेकिन पूरे समर्पण भाव के साथ सभी के सहयोग से समाज के उत्थान की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने मतदाता और समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त किया l