
धमतरी | ब्राइट माइंड्स किड्स स्कूल,मैत्री विहार कॉलोनी धमतरी में कक्षा प्लेग्रूप से कक्षा पांचवी तक बच्चो ने कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया स्कूल के छात्र छात्राओं ने फैंसी ड्रेस में कृष्ण ,राधा ,सुदामा एवं यशोदा बनकर हिस्सा लिया शाला प्रांगण में बच्चो के लिए दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने भाग लिया और जिसमे प्रथम स्थान पर आरव गोयल, दूसरे स्थान पर तृषा सिन्हा और तीसरे स्थान पर श्रृष्टि सऊद रहे ।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा प्लेग्रूप एवं नर्सरी के छात्राओं ने भाग लिया जिसमे प्लेग्रुप से अभिराज नंदा ,ताशी कलवानी , रिधान जैन , वैदिक जैन ,वेदिका जैन , मिहिर शाह , अभिरतन श्रीवास्तव , लितिक्षा साहू , रोमिता तनवानी , काव्या गांधी , कृष्णा मुलवानी ने प्रथम ,द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा नर्सरी से वेनाया जैन , कविश साहू, विरांश जसूजा , शिवांश जैन , युगिता , लवी देवानी , सौम्या जैन , आरवी जैन , दूर्वांक देवांगन , प्रांशी गोयल , सौम्या साहू ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। एल के जी यू के जी से तृषा सिंह , लक्ष यादव , तिशा यादव, टिकेंद सिन्हा, कियान लालवानी , युक्ति साहू , अनंत जैन , दालीमा साहू , अथर्व उके ने बढ़चड़कर हिस्सा लिया और वेशभूषा में आए । बच्चो ने छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल और वो है अलबेला मद नैनो वाला और श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी गीत पर राधा कृष्ण बने बच्चो ने नृत्य प्रस्तुत किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला की शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन हिमांशी नोतवानी ने किया एवं नूतन डडसेना , नीता नागवानी , तृप्ति सोनी और सत्यवती और रजनी ने अपना सहयोग दिया कार्यक्रम के अंत में बच्चो को पुरुस्कार श्रीमती दिव्या नोतवानी द्वारा दिया गया|






