ब्रह्म गरबा में दिख रही सम्पूर्ण भारत की झलक

50

रोजाना विभिन्न वेशभूषा एवं प्रोप के साथ भाग ले रहे प्रतिभागी

धमतरी | ब्राह्मण समाज महिला मंच व युवा मंच के संयुक्त तत्वधान में पांच दिवसीय ब्रह्म गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं जहां किले के श्री राम मंदिर में रोज गरबा प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक साज सज्जा के साथ गरबा नृत्य का आकर्षक प्रदर्शन किया जा रहा हैं चुकी समाज द्वारा लगातार छह वर्षो से गरबा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता गया हैं वही यह शानदार सातवां वर्ष हैं लगातार आयोजन में समाज जनों कि भारी संख्या में उपस्थित को देखते हुए इस वर्ष बृहद आयोजन किया गया हैं बीते वर्षों की अपेक्षा बड़ा पंडाल लगाया गया हैं विभिन्न श्रेणियों में रोजाना प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया जा रहा हैं वहीं बम्मपर पुरुस्कार सोने की अंगूठी दी जायेगी कार्यक्रम में रोज विभिन्न छेत्रो में अपनी सेवाएं दे रहे सममानित जनों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया हैं पहले दिन अतिथि के रूप में भूपेंद्र मिश्रा, राजेन्द्र श्रोती राकेश दीवान व दिप शर्मा जी द्वारा प्रांगड़ में स्थापित अतिप्राचीन मौली माता में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया दूसरे दिन अतिथि के रूप में श्रीमती रागिनी मिश्रा,श्री शशांक मिश्रा व देवेन्द्र मिश्रा जी,तीसरे दिन मुकेश पाण्डेय,दीपक शर्मा व श्रीमती सीमा पाठक उपस्थित थे |

 वही चौथे दिन चन्द्रशेखर चौबे,संतोष मिश्रा व प्रमोद पाण्डेय बतौर अतिथि उपस्थित हुए रोज की प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर श्रीमती लक्ष्मी देवांगन, श्रीमती ऋतु शर्मा,श्रीमती राखी रायचूरिया व रंगकर्मी आकाश गिरि गोस्वामी आमंत्रित थे सभी अतिथियों ने महिला मंच व युवा मंच के इस सार्थक आयोजन की सराहना की आयोजक मंडल बरखा दिप शर्मा,विक्रांत शर्मा,पीयूष पाण्डेय,युवराज शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम की भव्यता को देखकर माँ आदिशक्ति जगदम्बा की आराधना व धमतरी में प्राचीन मौली माता के पावन आशीर्वाद से समाज द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से सभी हिस्सा ले रहे हैं समाज के सभी वर्गों में आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल हैं वही ब्राह्मण महिलाओं का कहना हैं कि समाज द्वारा अपने घर और परिवार के बीच सादगी और सुंदरता के साथ गरबा करना बडे सौभाग्य की बात हैं कि पूरा समाज और परिवार मिलकर गरबा के माध्यम से माता के दरबार मे अपनी हाजरी लगा रहा हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसील ब्राह्मण समाज अध्यक्ष सूरज तिवारी,अनिल पाण्डेय, डिगेश शर्मा,हरीश चौबे,विनोद पाण्डेय,नितिन पाण्डेय, प्रशांत शुक्ला,महेश शास्त्री,विजय मिश्रा,जय प्रकाश झा,नारायण दुबे,हिमांचल पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय,सोमेश चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी, सुभाष शर्मा,दिप नारायण शर्मा,चन्द्रमणि शर्मा, रतनेश मिश्रा,समीर पाण्डेय,अभिषेक शर्मा,आशीष शर्मा, चिन्मय दीवान,गोविंदा मिश्रा,पुष्पेंद्र बाजपेयी,टिकेश्वर तिवारी,वैभव तिवारी,श्रीमती हिना मिश्रा,प्रभा मिश्रा,सीमा चौबे अर्चना पाण्डेय,कमला पाण्डेय, सुहासिनी शर्मा,प्रतिमा पाण्डेय,काविता मिश्रा,आयुषी पाण्डेय, अंकिता मिश्रा,ममता शर्मा,मेघा मिश्रा,एकता शर्मा,वर्षा शर्मा,मंजू मिश्रा, गीता पाण्डेय, सविता पाण्डेय, ज्योति शर्मा, दीपिका शर्मा,गौरी मिश्रा,रजनी दुबे,लाली दुबे एवं बड़ी संख्या में वरिष्ट जन,युवा, महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए…