ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, भाजपा नेत्री श्रीमती रंजना साहू हुई शामिल

1

धमतरी | ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्माकुमारीज संस्थान, धमतरी द्वारा राजयोगिनी प्रकाशमणि दादी की पुण्य स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिला अस्पताल, धमतरी का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू भी शामिल हुई। उन्होंने शिविर में सेवा भाव से रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके इस मानवसेवी कार्य की खुले दिल से सराहना की। श्रीमती साहू ने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है जो न सिर्फ जीवन बचाने का कार्य करता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है, ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में सेवा और सहयोग की भावना को और अधिक मजबूती मिलती है। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। सरिता दीदी सहित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सदस्यों ने शिविर के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह आयोजन न केवल एक पुण्य कार्य था, बल्कि यह समाज में सेवा, समर्पण और मानवता के मूल्यों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम भी सिद्ध हुआ।