ब्रह्माकुमारीज धमतरी द्वारा राखी बांधकर उसका मह्त्व समझाया

159

धमतरी | ब्रह्माकुमारीज धमतरी द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व बहुत ही उमंग उत्साह के साथ मनाया जा रहा है l शहर के गणमान्य नागरिको के साथ ही पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं स्टाफ को बहनो का हर वर्ष बहुत बहुत इंतजार रहता है l राखी एवं प्रसाद के साथ वह विशेष बहनो के आशिर्वाद की कामना करते हैं l

कईयों ने कहा हम बहुत तनाव में रहते हैं हमे आपकी दुवा, आशिर्वाद चाहिए, कुछ पुलिस कर्मियों ने सेंटर पर आकर राजयोग मेडिटेशन सीखने का संकल्प लिया है l इसी के अंतर्गत आज रक्षित केंद्र में रक्षित निरीक्षक RI के. देवरा जू के साथ समस्त स्टाफ को राखी बांधकर उसका मह्त्व समझाया गया और साथ ही तिरंगा झंडा का महत्व भी बताया गया l बहनो ने उप वन मंडल अधिकारी टी. आर. वर्मा जी को राखी बाँधकर सेवा केंद्र में आने का निमंत्रण दिया |