
धमतरी | महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी के द्वारा मिशन ग्राउंड धमतरी में 3 दिवसीय शिवदर्शन आध्यात्मिक मेला आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत शिवमय भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया था।
भजन संध्या में मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक की संगीत प्रशिक्षिका देविका दीवान ने अपनी टीम के साथ शिव भजन”ॐ नमः शिवाय” की सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया । जिसमे उनकी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । और उन्हें ब्रम्हाकुमारी सरिता बहन जी ने ट्रॉफी ,प्रमाण पत्र, और पर्स से सम्मानित किया । टीम में देविका के साथ स्वीटी सोनी , ऋषि दुबे, राशि दुबे, प्रियंका यादव , एकता मित्तल भी शामिल थे ।
सार्थक संस्था कीअध्यक्ष डॉ. सरिता दोषी सचिव श्रीमती स्नेहा राठौड़ एवम प्रशिक्षक गणमैथिली गोड़े मुकेश चौधरी एवं दिव्यांग बच्चों के पालको ने बधाई प्रेषित की।