
धमतरी, प्राचीन बुडेश्वर मंदिर से हुई यात्रा की शुरुआत
धमतरी | श्रावण मास के पावन अवसर पर धर्मनगरी धमतरी में बोल बम कंवरिया संघ के तत्वावधान में भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक बुडेश्वर महादेव मंदिर से आरती उपरांत यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कंवरिया एवं श्रद्धालु शामिल हुए। “बोल बम” के जयघोषों से संपूर्ण नगर शिवमय वातावरण में गूंज उठा। शोभायात्रा की मुख्य आकर्षण रही भगवान भोलेनाथ की अत्यंत भव्य व आकर्षक झांकी, जिसे पारंपरिक वेशभूषा व मनोहारी साज-सज्जा से सजाया गया था। आयोजन समिति के अनुसार, यह धार्मिक परंपरा बीते 34 वर्षों से निरंतर जारी है, जिसमें पूरे श्रावण मास में 30 दिवसीय शिव महापुराण पाठ का आयोजन होता है। यह परंपरा धमतरी को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से विशिष्ट बनाती है। इस अवसर पर धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री आनंद पवार , एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष गौतम वाधवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक साहू ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं के साथ उत्साहपूर्वक सहभागिता ली। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा –श्रावण मास शिवभक्ति, आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सद्भाव का संचार करते हैं। शोभायात्रा बुडेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर शिव चौक, इतवारी बाजार, रत्नाबांधा चौक, घड़ी चौक, गोल बाजार व मठ मंदिर मार्ग से होते हुए पुनः बुडेश्वर मंदिर पहुंचकर प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई। पूरे आयोजन में श्री हरिशंकर वैष्णव, दाऊ गुप्ता, गोपाल वाधवानी, गौतम वाधवानी, मुकेश सुखवानी, अभिषेक गोयल, दुष्यंत कुमार, जितु कुमार, मनीष राजवानी, हर्ष वाधवानी सहित अनेक श्रद्धालु एवं समाजसेवी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।