बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र को पास माना जाएगा
विद्यार्थी के साथ केवल एक अभिभावक को आने-जाने की होगी अनुमति
धमतरी| कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तथा कक्षा 10वीं-12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत करते हुए कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने यह निर्देश दिया है कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित ना हो, इसे लेकर शासन-प्रशासन गम्भीर है। उन्होंने कहा है कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षार्थी अपनी परीक्षा के प्रवेश-पत्र (हाल टिकट) के साथ परीक्षा केन्द्र तक आ-जा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापस आने के लिए परीक्षार्थी के साथ सिर्फ एक अभिभावक की अनुमति होगी, किन्तु परीक्षार्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र रखना जरूरी है। प्रवेश पत्र ही उनका व उनके वाहन का पास होगा तथा उन्हें रोका नहीं जाएगा।