बेहयाई की प्रकाष्ठा को पार करता मणिपुर की घटना पर चुप क्यूँ हैं मोदी जी- विपिन साहू

105

धमतरी |  पिछले ढाई महीनों से गृह युद्ध जैसा हलात् से गुजर रहा मणिपुर राज्य जहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है परंतु जो बीते दिनों तस्वीरें जो सामने आई हैं वह इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हैं परंतु इस वर्चस्व की लड़ाई में महिलाओं के साथ ऐसा दुर्व्यवहार समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा देश के प्रधान सेवक होने के नाते माननीय मोदी जी का चुप्पी साधना उनके केंद्रीय मंत्रियों का जुबान पे ताला लगना यह साफ संकेत करता हैं |

की इस अनैतिक कार्य में भी मोदी सरकार अपना राजनीतिक रोटी सेक रही हैं विगत दिनों जब मोदी जी हमारे राज्य में आए थे तब यहाँ की महिला सुरक्षा पर सवाल उठाये थे आज पुरा राज्य व देश मोदी जी से जानना चाहता है इस घोर निंदनीय घटना पर आपका क्या विचार हैं आपके सरकार ने मणिपुर में उचित कदम क्यों नहीं उठाये आज मीडिया प्रेस व अन्य सामाजिक माध्यम को अपने राजनीतिक प्रचार के लिए इस्तेमाल करने वाले मोदी सरकार आज सामने आके अपना पक्ष क्यों नहीं रख पा रही हैं देश की जनता उन पीड़ित लोगों के लिए उचित न्याय की मांग करती हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ऐसी केंद्र में बैठी मोदी सरकार से आशा रखती हैं!!!