बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने किया राशि का अंतरण

81

जिले के 7,146 बेरोजगार युवाओं के खाते में आये 1 करोड़ 78 लाख 65 हजार 500 रूपये

धमतरी| मुुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से आज वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्रदेश के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के खाते में पांचवी किस्त की राशि का आंतरण किया, जिसके तहत् धमतरी जिले के 7 हजार 146 बेरोजगार युवाओं खाते में 1 करोड़ 87 लाख 65 हजार 500 रूपये उनके खाते में सीधे बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 2500-2500 रूपये की राशि अंतरित की गई।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्त पत्र भी प्रदान किया गया। बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को राशि का अंतरण कार्यक्रम के लिए कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आज वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत कीे मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती पुष्पा सहित बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवा भी मौजूद थे।