
बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ हेतु पोस्टकार्ड लेखन किया गया
एन. एस .एस., स्काउट गाइड के विद्यार्थी द्वारा जन जागरूकता अभियान
धमतरी | जिला प्रशासन धमतरी के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा पोस्टकार्ड लेखन का कार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राएं अपने-अपने नाना नानी , दादा दादी, रिश्तेदारों व प्राचार्य ,शिक्षक गण, विधायक ,सांसद ,व जिला अधिकारियो को पोस्टकार्ड के माध्यम से “बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ “हेतु प्रेरित किया गया। बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। बेटी कलेक्टर ,डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, पायलट, शिक्षक बनकर सेवा दे रही है। ऐसी बेटियों पर हमें गर्व है। उनके सपनों को एक नहीं उड़ान देवें । व अपील किया गया की बेटे बेटियों में किसी प्रकार का भेदभाव ना करें ।
बोर्ड परीक्षा, जे ई ई , नीट ,खेल स्काउट गाइड, एन एस एस सभी क्षेत्रों में अव्वल आ रही है। गीत, नारा, चित्र, स्लोगन,” बेटी है अनमोल उपहार -शिक्षा है उसका अधिकार”, “जैसे जल है तो जीवन है- वैसे बेटी है तो कल है”,” बेटी एक वरदान है -बेटी ही देश की शान है” आदि के माध्यम से संदेश देकर प्रेरित कर रही है। प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके व एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू के द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है । गांव की बेटियां भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है तथा भोथली की बेटी तेजस्वी साहू सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर रही है ।आज नारी अबला नहीं सबला बनकर घर परिवार व गांव को एक नई दिशा दे रही है। दीपा, तारिणी, डिंपल, योगमाया ,डेमीन, लोमिन, युक्ति, प्रियंका ,रूमा, वीणा ,उमा आदि विद्यार्थियों व शिक्षक शिक्षिकाओं रामशरण मिश्रा, गोपेश साहू, रामानंद साहू ,राकेश साहू , स्वाति सोरी, रेणुका ध्रुव, दीप्ति शुक्ला ,रेखा देहारी आदि ने भी भाग लेकर जागरूकता अभियान में सहयोग प्रदान किया ।