बीसीएस पीजी कॉलेज में जल्द शुरू होगा गर्ल्स हॉस्टल, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने दिए जरूरी निर्देश

60

धमतरी l धमतरी जिले की छात्राओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय (बीसीएस पीजी कॉलेज) में जल्द ही गर्ल्स हॉस्टल शुरू होने जा रहा है। कलेक्टर श्री  मिश्रा की पहल पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि आसपास के क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को सुरक्षित और सुलभ आवास मिल सके।

कॉलेज का औचक निरीक्षण

बुधवार को कलेक्टर श्री मिश्रा ने कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल भवन का भी मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, बिजली, पानी, शौचालय, रंग-रोगन जैसे सभी जरूरी कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए ताकि हॉस्टल शीघ्र प्रारंभ हो सके।

लाइब्रेरी व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कॉलेज की लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। विद्यार्थियों से बातचीत में उन्होंने पाया कि लाइब्रेरी में कुर्सियों की संख्या कम है, जिससे छात्रों को पढ़ाई में परेशानी होती है। इस पर उन्होंने तत्काल कुर्सियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कंप्यूटरों की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कंप्यूटर लैब में मौजूद संसाधनों का उपयोग लाइब्रेरी में आने वाले विद्यार्थियों को भी मिलना चाहिए। साथ ही, लाइब्रेरी का समय बढ़ाकर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक करने का आदेश दिया गया।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मदद

छात्रों की मांग पर कलेक्टर ने लाइब्रेरी से अनुपयोगी पुस्तकों को हटाकर प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित नवीनतम पुस्तकें रखने के निर्देश भी दिए, जिससे विद्यार्थी बेहतर तैयारी कर सकें।

अधिकारियों की उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद पाठक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।