Home Latest बीसीएस पीजी कॉलेज धमतरी में हुआ साइकिल रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन

बीसीएस पीजी कॉलेज धमतरी में हुआ साइकिल रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन

सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल

धमतरी | सुशासन के एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल कार्यक्रम के तहत जिले में अनेक कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित कर प्रदेश सरकार के एक साल की उपलब्धियों की जानकारी लोगों को दी जा रही है। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्थानीय बाबु छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में राष्ट्रीय सेवा योजना व राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी एवं साइकिल रैली का आयोजन हुआ।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम 09 दिसंबर से प्रारंभ होकर 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। संगोष्ठी में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा किया। राजनीति शास्त्र विभाग से प्रो. निशा तिवारी ने कहा कि महतारी वंदन योजना से राज्य की माताओं को अपना घर चलाने में सहयोग मिल रहा है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो आकांक्षा मरकाम ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शासन में धमतरी जिले को अनेक प्रकार की उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। जल जीवन मिशन, फसल चक्र परिवर्तन जैसे अनेक क्षेत्रों में जिले के गांवों को राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं। एनसीसी केयर टेकर दिनेश्वर सलाम ने शासन की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया। संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस प्रभारी प्रो कृष्ण कुमार देवांगन ने किया। इसके उपरांत महाविद्यालय से अंबेडकर चौक तक साइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवक संकेत कुमार साहू, विभा पांडे, मोनिका, संदीप, परमानंद, अभिलाषा, वीणा, महिमा, कुलदीप, एनसीसी कैडेट फिरोज, वारुणी, इंद्रेश, डिगेश्वरी एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version