बीजेएस महिला शाखा द्वारा जिला अस्पताल में किया गया मठा व रसना का वितरण

178

धमतरी । भारतीय जैन संगठना महिला शाखा द्वारा लगातार सेवाभावी कार्यो को अंंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला अस्पताल में संगठना द्वारा 350 गिलास मठा व रसना का वितरण किया गया। इस दौरान भारतीय जैन संगठना महिला शाखा की अध्यक्षा वंदना चौरडिय़ा, सचिव शिमला पारख, दीपा लोढ़ा, अंजु छाजेड़ ने कार्यक्रम को सफल बनाने जुटी रही।

उल्लेखनीय है कि बीजेएस की महिला शाखा द्वारा मानवतापूर्ण व सेवाभावी कार्यो को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। पूर्व में भी कई मौको पर प्यासों को गन्ना, मठा, रसना आदि शीतयपेय पदार्थ पीलाकर प्यास बुझाया गया है। संगठना द्वारा समय-समय पर जरुरतमंदो की मद्द भी की जाती है।