बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक विजय पर धमतरी में जश्न की लहर

10
सिहावा चौक में जनसैलाब, गगनभेदी नारों के बीच महापौर जगदीश रामू रोहरा का हुआ जोरदार स्वागत
धमतरी । बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक जीत का उत्सव शुक्रवार को धमतरी के सिहावा चौक में जोर-शोर से मनाया गया। पूरे क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों की गूंज, आतिशबाजी और भारत माता तथा एनडीए नेतृत्व के समर्थन में लगाए गए गगनभेदी नारों से वातावरण पूरी तरह उत्साह से भर उठा। कार्यक्रम की शुरुआत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रसाद नड्डा जी के नेतृत्व में मिली विशाल जीत के अभिनंदन से हुई। मंच पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जीत को देश के विकास, सुशासन तथा जनविश्वास की विजय बताते हुए प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को हार्दिक बधाई दी। महापौर का भव्य स्वागत इस उत्सव का मुख्य आकर्षण रहे धमतरी के प्रथम नागरिक, भाजपा प्रदेश के पूर्व महामंत्री एवं नगर निगम धमतरी के महापौर माननीय श्री जगदीश रामू रोहरा जी। बिहार चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका विजय-तिलक कर गर्मजोशी से स्वागत किया। महापौर रोहरा ने कहा कि— “इस जीत के पीछे जनता का विश्वास और भाजपा कार्यकर्ताओं की समर्पित मेहनत है। बिहार की यह विजय पूरे देश में विकास और स्थिरता के प्रति जनता की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।” जनता का उत्साह चरम पर जश्न के दौरान सिहावा चौक में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जवानों, किसानों और व्यापारी वर्ग ने भी बड़ी संख्या में आकर जीत पर अपनी खुशी, धमतरी में उत्सव की गूंज ऐतिहासिक जीत के बाद शहरभर में खुशी की लहर देखी गई। विभिन्न चौराहों पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं और मिठाइयाँ बांटीं। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत सरकार की नीतियों और विकास कार्यों पर जनता के भरोसे का प्रमाण है।