
आरोपी से 31 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब कीमती लगभग 3410/- रूपये एवं बिक्री रकम 150/-रूपये कुल 3560/-रूपये किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने लगातार चलाया जा रहा अभियान
धमतरी । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिरेझर द्वारा बिरेझर चौकी क्षेत्रांतर्गत मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम करगा गौठान के बाउंड्री किनारे में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है।
की सूचना मिलने पर तत्काल बिरेझर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर अवैध शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया,जिसको नाम पूछने पर अपना नाम-: आरोपी-:01- जितेन्द्र साहू पिता स्व. सुखदेव साहू उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम हसदा थाना अभनपुर जिला रायपुर (छ०ग०) के कब्जे से प्लास्टिक बोरी में रखे 31पौव्वा देशी मशाला मंदिरा शराब,एक एक में 180-180 एमएल. कांच के शीशी में भरी कुल मात्रा लीटर 05 लीटर 580 ब्लंक लीटर कीमती 3410/- रूपये एवं बिक्री की रकम 150/-रूपये कुल टोटल 3560/-रूपये जप्त कर विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि.गोवर्धन सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक शेषनारायण पांडेय,आरक्षक भगवानी साहू, सैनिक भीम साहू, गोवर्धन लहरे का विशेष योगदान रहा।