बिना युवाओं के सहयोग से विकसित भारत की परिकल्पना अधूरीः रामू रोहरा

6

बी सी एस कालेज में आयोजित विकसित भारत युवा सांसद कार्यक्रम में शामिल हुए महापौर

धमतरी। बी सी एस कालेज में जिला स्तरीय विकसित भारत युवा सांसद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप महापौर रामू रोहरा शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री रोहरा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की परिकल्पना की है जिसमें सबसे अहम भूमिका युवा वर्ग की है क्योंकि युवा वर्ग के प्रगति से ही देश की प्रगति होगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सदन की कार्रवाई से अवगत कराकर उनमें सदन के प्रति आकर्षण बढ़ाना है। उन्होंने आगे कहा कि सदन में समय का पालन करते हुए अपनी बात को पहुंचाना ही सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं में बौध्दिक शक्ति का विकास होगा। उन्होंने वहां उपस्थित युवाओं से आग्रह किया कि देश के विकास में आप बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं अतः अपनी ऊर्जा को उपयोग सकारात्मक दिशा में करे।