बिना मास्क वाले 290 लोगों पर कार्रवाई,  वसूले 16500 रूपए

501

धमतरी | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में बिना मास्क लगाए लोगों के विरूद्ध आर्थिक दण्ड की कार्रवाई की जा रही है।

नगरपालिक निगम आयुक्त आशीष टिकरिहा ने बताया कि मास्क का उपयोग नहीं करने वाले अब तक कुल 290 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर उनसे 16 हजार 510 रूपए की वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार स्थानीय मकई चैक पर बिना मास्क वाले 22 लोगों 1350 रूपए वसूले गए। आयुक्त ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।