बिना मास्क लगाए घूम रहे 40 लोगों पर कार्यवाही , चार हजार जुर्माना वसूला

244

मगरलोड। वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए नगर पंचायत मगरलोड में बिना मास्क घूम रहे 40 लोगों से चार हजार जुर्माना वसूला गया । प्रत्येक व्यक्ति से सौ- सौ रुपये वसूला गया। इन्हें  समझाया गया कि घर से बाहर निकलने पर मास्क जरुर लगायें ।

ज्ञात हो कि शासन-प्रशासन की तमाम कोशिश के बावजूद कुछ लोग बिना मास्क लगाये घूमते नजर आते है। जो कोरोना बीमारी फैलने का कारण बन सकता है। इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार निवेश कुरेटी, नगर पंचायत सहायक राजस्व अधिकारी बिसाल कोसले, राधे निर्मलकर, सुरेश साहू ,पप्पू साहू, नगर सैनिक सत्यनारायण सोरी शामिल रहे।