प्रतिबंधित नशीली दवाइयां एवं बिक्री रकम 5500 रुपये बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
धमतरी | पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने जिले में नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने एवं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में मुखबिर लगाकर लगातार सूचना संकलन कर अवैध नशीली दवाइयों के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है। इस दौरान 21 नवम्बर की रात्रि करीबन 8 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि रत्नाबांधा रोड नेहरू गार्डन के पास स्थित सिटी मेडिकल स्टोर्स के संचालक द्वारा बिना डॉक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री कर रहा है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली व साइबर तकनीकी सेल की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर तस्दीक की गई। इस दौरान सिटी मेडिकल स्टोर का संचालक बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का विक्रय करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के कई टेबलेट एवं बिक्री रकम 5500 रुपए गवाहों के समक्ष जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई। आरोपी नदीम खान पिता हनीफ खान उम्र 30 वर्ष साकिन रिसाईपारा धमतरी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। मौके पर आरोपी से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां – Nitrogepam tab 15 पत्ता (150 टेबलेट), Nitrogepam tab Nitchem10 41 पत्ता (615 टेबलेट), Nitrogepam tab Nitrosun10 एक पत्ता (10 टेबलेट), Nitrogepam tab Niz10 91 पत्ता (610 टेबलेट) तथा बिक्री रकम 5500 रुपये बरामद किये गये |