बिजली हाफ योजना में कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

5

कांग्रेसियो ने साय सरकार का पुतला दहन कर घेरा बिजली दफ्तर

धमतरी | प्रदेश में 400 यूनिट तक की बिजली माफ योजना को घटाकर 100 यूनिट किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने रायपुर रोड स्थित बिजली कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर साय सरकार का पुतला दहन किया तत्पश्चात कांग्रेसियों ने बैरिकेड तोड़ते हुए बिजली दफ्तर का घेराव किया। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चले प्रदर्शन मे बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा क़ी भाजपा सरकार हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को समाप्त कर आम जनता के ऊपर अत्याचार कर रही है। बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी और हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त किए जाने से आम जनता को बिजली बिल के नाम पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा। विधायक ओंकार साहू के अनुसार 400 यूनिट हाफ योजना को बंद करना कहीं न कही ये संदेह पैदा करता है कि ये जो प्रधानमंत्री की सूर्य घर योजना है, जिसमें 90 प्रतिशत सोलर पैनल के विभिन्न उपकरण अडानी द्वारा उत्पादित होता है और अडानी के इसी सोलर पैनल को बेचने के लिए ही केन्द्र सरकार सब्सिडी दे रही है और राज्य सरकार ने भी सब्सिडी देना प्रारम्भकर दिया है। विधायक अम्बिका मरकाम ने कहा क़ी बिजली बिल हाफ योजना पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय लागू की गई थी। वर्तमान की भाजपा सरकार ने बंद कर 100 यूनिट तक हाफ कर दिया गया है। यह भाजपा सरकार द्वारा महतारी योजना का जो 1000 रुपए की राशि महिलाओं को दी जा रही है, उसकी वसूली बिजली बिल बढ़ा कर की जा रही है। उस 1000 रुपये की वसूली के लिए ही कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट बिजली हाफ योजना बंद की जा रही है। पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने कहा क़ी प्रदेश भर से अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत लगातार आ रही है, स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है, अब तो जनता को लूटने के लिए अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी है। कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है. पूर्व महापौर विजय देवांगन ने कहा क़ी पिछले माह ही सरकार ने बिजली के दाम चौथी बार बढ़ाया था। घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, गैर घरेलू बिजली की दर 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। पूर्व दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने कहा क़ी सर्वाधिक बढ़ोतरी कृषि पंप के बिजली के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि करके की गई थी। डेढ़ साल के भीतर साय सरकार ने घरेलू बिजली की दरों में अब तक कुल 80 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी की है। भाजपा सरकार बनने के बाद आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रहा है। प्रदेश सचिव तारिणी चंद्राकर ने कहा क़ी कांग्रेस की भुपेश बघेल सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था जिसका लाभ प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था जिसे 5 साल में लगभग प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रु. तक की बचत हुई है। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने कहा क़ी केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते ही बिजली का उत्पादन लागत बढा है, कोयले पर ग्रीन टैक्स चार गुना अधिक बढ़ा दिए, रेलवे का माल भाड़ा अधिक वसूल रहे हैं, थर्मल पॉवरप्लांट को अडानी की कंपनी से महंगे दर पर कोयला खरीदने बाध्य किया जा रहा है, डीजल पर सेंट्रल एक्साइज बढ़ाए जाने से परिवहन में और फायर के लिए उपयोग होने वाले डीजल की लागत बढ़ी है जिसकी भरपाई भी उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाकर किया जा रहा है। पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार ने कहा क़ी कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है? सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ लगातर लड़ाई लड़ेगी। जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर ने कहा क़ी साय सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना को बंद किया जाना जनता के ऊपर अत्याचार है। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया संचालन ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा व आभार योगेश शर्मा ने किया इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व महापौर विजय देवांगन, प्रदेश सचिव तारिणी चंद्राकर, पूर्व दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, जिला महामंत्री आलोक जाधव, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, वरिष्ठ नेता गोपाल प्रसाद शर्मा, अरविन्द दोषी, बृजेश जगताप, तपन चंद्राकर, अमरदीप साहू, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम दीपक सोनकर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष घामेश्वरी साहू, युका जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू इंटक जिला अध्यक्ष कन्हैया सोनी, पूर्व पार्षद राजेश ठाकुर, सोमेश मेश्राम, अजय वर्मा, गजानंद रजक, जनपद सदस्य विनीत बाफना, जोन अध्यक्ष संतोष हिरवानी, होमेश्वर साहू, नेहरू साहू, राजेन्द्र साहू, चुन्नी लाल ध्रुव, बालगोविन्द साहू, हरीश चंद्राकर, विक्रांत पवार, गुड्डा दीवान, टिकेंद्र गजेंन्द्र, पियूष पांडये, चंद्रहास साहू, शत्रुघन साहू, रामनाथ यादव, गीतराम सिन्हा, अम्बर चंद्राकर, प्रवीण साहू, दीपक साहू, हीरालाल साहू, लेखनारयण साहू, आशुतोष खरे, सूरज पासवान, खेमराज चंद्राकर, तारिक रज़ा कादरी, गनेश्वरी कामड़े, स्नेहा देशमुख, पारस साहू, वातंजलि गोस्वामी, एमन साहू, ज्ञानचंद सिन्हा, प्रणय बच्चन, मानिक साहू, अजय डहरिया, नमन बंजारे, सलीम तिगाला, अविनाश मरोठे, श्रीकांत तिवारी, विपल्व राव, आर्यन राव, जितेंद्र देशलहरे, समीर जोशी, दीपेश रात्रे, बलराम साहू, छत्रपाल साहू, योगेश्वर साहू, सेक्टर अध्यक्ष मुजगहन पितांबर साहू, जिपेश्वर निर्मलकर, डेरहा साहू, दीपक सोनकर, वीरू महाजन, भीम सोनकर, श्याम देवांगन, धर्मेन्द्र पटेल, सुनील सिन्हा, रुद्रा साहू सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।