जलाया बिजली बिल जमकर नारेबाजी
धमतरी l जिला युवा कांग्रेस धमतरी द्वारा स्थानीय पावर हाउस के सामने बिजली बिल में बढ़ी हुई दर और बाजपा द्वारा प्रस्तावित स्मार्ट मीटर के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया ।विष्णुदेव सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए पुराने बिजली बिल जलाए और महामहिम के नाम बिजली अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बढ़े हुए बिजली दरों की कांग्रेस निरन्तर विरोध कर बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग कर रहीं है इसी तारतम्य में आज का विरोध प्रदर्शन किया गया है , प्रदेश की विष्णुदेव सरकार शीघ्र ही बिजली बिल में बढ़ी हुई दरों को वापस नहीँ लेती और अगर स्मार्ट मीटर की योजना को लागू करती है तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जवाबदेही छत्तीसगढ़ की भाजपा शासन की होगी । विरोध प्रदर्शन में मुख्यरुप से प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह होरा जी, जिलाअध्यक्ष शरद लोहाना,विधायक ओमकार साहू,महापौर विजय देवांगन,युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी,पार्षद राजेश ठाकुर,राजेश पांडे,गुड्डा पेन्द्रिया,कमलेश सोनकर,दीपक सोनक,आवेश हाशम,पूर्व एल्डरमैन विक्रांत शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा,महिला जिला अध्यक्ष शास्त्री, सबीना अंजुम,गणेश्वरी कामडे,युवा प्रदेश सचिव नदीम अली,तारिक़ रज़ा क़ादरी,कुलेश्वर देवांगन,तोमेश साहू,प्रमोद कुंजाम,अजय सिन्हा,आशुतोष खरे,चुकेश्वर प्रसाद नागेंद्र,मिथलेश साहू,अंबर चन्द्राकर,सूरज पासवान,सूरज प्रसाद,सुनील पवार,राजु देवांगन,प्रखर देवांगन,सुमित उइके एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित थे l