बासपारा के सुलभ शौचालय का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर रामू रोहरा समस्याओं को लेकर दिए सख्त निर्देश

13

धमतरी | बासपारा क्षेत्र में स्थित सुलभ शौचालय की बदहाल स्थिति की शिकायत मिलने पर महापौर रामू रोहरा और पार्षद नम्रता पवार ने सोमवार को स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालय की सफाई, जल आपूर्ति, और रख-रखाव से जुड़ी कई खामियां पाई गईं। महापौर रोहरा ने मौके पर उपस्थित ठेकेदार और नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता की मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्षद नम्रता पवार ने भी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वार्ड की जनता को स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को नियमित निगरानी रखने और तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने भी अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिन पर महापौर ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।