
धमतरी | एसपी धमतरी के निर्देश पर सभी थाना/चौकी क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम – नशा मुक्ति, बाल संरक्षण एवं साइबर अपराधों पर दिया प्रशिक्षण, रूद्री, सिहावा, अकलाडोंगरी, भखारा एवं बिरेझर पुलिस की संयुक्त पहल – हजारों बच्चों को जागरूक कर सुरक्षित बचपन की ओर महत्वपूर्ण कदम एसपी धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों को गुड टच-बैड टच, POCSO एक्ट, JJ एक्ट, नशे के दुष्परिणाम, तथा साइबर अपराधों से बचाव के बारे में शिक्षित कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। थाना रूद्री- सरस्वती शिशु मंदिर रूद्री थाना रूद्री द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर रूद्री में बाल सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां बच्चों को – गुड टच-बैड टच, POCSO अधिनियम, JJ अधिनियम, नशे से होने वाले दुष्परिणाम, इंटरनेट व सोशल मीडिया से जुड़े साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई। थाना सिहावा- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवपुर थाना सिहावा द्वारा देवपुर हायर सेकंडरी स्कूल में बच्चों को बाल सुरक्षा, आत्म-सुरक्षा, साइबर जागरूकता एवं कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र- छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। थाना अकलाडोंगरी- शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, तिर्रा थाना अकलाडोंगरी द्वारा ग्राम तिर्रा की प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में नशा मुक्ति एवं साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों को- गुड टच-बैड टच, साइबर सुरक्षा, नशे से होने वाली हानियाँ के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में प्रधानपाठक, शिक्षकगण, थाना प्रभारी, स्टाफ तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। चौकी बिरेझर – प्राथमिक शाला मारेली एवं सरस्वती शिशु मंदिर मारेली चौकी बिरेझर द्वारा मारेली प्राथमिक शाला एवं सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को नशा मुक्त जन जागरूकता एवं साइबर जागरूकता के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए सुरक्षा उपाय बताए गए। थाना भखारा- स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भखारा- थाना भखारा द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी गुड टच-बैड टच, POCSO व JJ एक्ट, नशा मुक्ति साइबर सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। धमतरी पुलिस की अपील- धमतरी पुलिस अभिभावकों, शिक्षकों एवं समाज के सभी वर्गों से अपील करती है कि – बच्चों को संवेदनशील विषयों पर जागरूक करें उन्हें डिजिटल सुरक्षा के उपाय सिखाएँ किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाना/चौकी में दें






