बाल दिवस पर सार्थक के बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन एवं सिकलिंग टेस्ट हुए, 

12

स्टेशनरी किट का उपहार पाकर बहुत खुश हुए विशेष बच्चे, बच्चों ने ड्रॉइंग किया, ढोलक बजाए और बाल दिवस की खुशियां मनाईं, नेमेश ने नेहरू जी की तस्वीर बनाई, देवी भूमिका ने कहानी और भजन सुनाकर बच्चों को मुग्ध किया, लेखन शैली एवं शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए, विभिन्न स्कूलों के बच्चों को बालदिवस पर प्रतिवर्ष शैक्षणिक सामग्री भेंट करता है हिंदुस्तान पेंसिल्स_ प्रशान्त धकेता, लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए यथासंभव निःशुल्क ब्लड टेस्ट की सेवा देते है मानस सेवा ब्लड सेंटर के संचालक मितेश साहू

धमतरी |  सार्थक स्कूल में “बाल दिवस” के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हिंदुस्तान पेंसिल्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के प्रशांत धकेता ,राजू यादव, घनश्याम साहू, रूपेश यादव ने सार्थक के बच्चों के लिए ड्राइंग कॉपी, कलर पेंसिल, रबर, स्केल, पेंसिल सेट का उपहार दिया। अतिथियों ने बच्चों से बातें की और उनकी गतिविधियों के बारे में जाना ।बच्चों से मुलाकात से प्रभावित हो उन्होंने कहा कि, ये बच्चे विशेष गुणों से भरपूर है और बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें ड्राइंग कॉपी में सुंदर-सुंदर ड्राइंग बनाकर रखने और आकर देखने की बात की। प्रतिवर्ष विभिन्न स्कूलों में बच्चों को पेंसिल, रबड़, कलर पेंसिल का उपहार देकर उनकी लेखन शैली और शिक्षा स्तर को आगे बढ़ाने का प्रयास कंपनी करती है, और कहा सार्थक के बच्चों ने उपहार की सार्थकता दिखाई है। साथ ही सार्थक के सभी सदस्यों और प्रशिक्षकों को भी पेन सेट का उपहार दिया। बाल दिवस के अवसर पर ही मानस सेवा ब्लड बैंक धमतरी की ओर से सार्थक के सभी बच्चों, प्रशिक्षकों, पालकों और सदस्यों का ब्लड टेस्ट किया गया जिसमें,हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप एवं सिकलिंग का टेस्ट किया । ब्लड सेंटर के संचालक मितेश साहू एवं उनके सहयोगियों आशीष साहू, और पारसमणी ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए उनकी हिम्मत बढ़ाई। और ब्लड टेस्ट का महत्व बताया। फलस्वरूप बच्चों ने शालीनता और सहजता से ब्लड टेस्ट करवाया। मितेश ने बताया, वे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए विभिन्न अवसरों पर निःशुल्क ब्लड टेस्ट की सेवा दिया करते हैं।भगवताचार्य देवीभूमिका,मनोवैज्ञानिक गजानंदसाहू ,समाजसेवी उमेश साहू,शिक्षक प्रवीण साहू ने बच्चों के स्वस्थ सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी।देवी भूमिका ने अपने आशीर्वचन कहा कि, मानव सेवा ही नारायण सेवा है और यह सेवा भाव हमें जन्म से प्राप्त होता है जो हमारी माताएं करती हैं। और उन्होंने सुंदर कहानी द्वारा बच्चों को लालच करना कितनी बुरी बात है समझाया। और “राम आएंगे….” भजन की प्रस्तुति दी। बच्चों ने भी तालियां बजाकर उत्साहपूर्वक उनका साथ दिया।

बच्चों ने जल बचाने, पौधे लगाने, नेहरू जी की तस्वीर, मेरी किताब, आदि विषयों पर ड्राइंग और कलरिंग किए और ढोलक बजाकर प्रसन्नता ज़ाहिर की।सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि, पालकों की उपस्थिति में बच्चों का ब्लड टेस्ट मानस ब्लड सेवा केंद्र द्वारा किया गया है, रिपोर्ट्स आने पर पालकों को अपने बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहयोग मिलेगा। और उनके एनीमिक होने पर वे संतुलित और पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक होंगे। सभी अतिथियों ने बाल दिवस की बधाई देते हुए पुनः आने का वादा किया। तत्पश्चात बच्चों को व्यवस्थित बिठाकर स्वल्पाहार कराया गया।कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया।इस अवसर पर प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान ,स्वीटी सोनी, सुनैना गोड़े , सखीना बागमारे , दीप्ति चौहान, मीना देवांगन, शकुंतला सोनी उपस्थित थे।