बाल कला मंदिर गणेश उत्सव समिति आमापारा द्वारा भव्य झांकी की तैयारी

205

धमतरी | बाल कला मंदिर गणेश उत्सव समिति आमापारा धमतरी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य झांकी की तैयारियां चल रही है बाल कला मंदिर द्वारा इस 63 वे वर्ष में भव्य बद्रीनाथ धाम की भव्य झांकी बनाने की तैयारी चल रही है विगत वर्ष समिति के द्वारा अमरनाथ धाम केदारनाथ धाम का सजीव चित्रण किया गया था जिसका धमतरी सहित आस पास छेत्र के समस्त जनमानस का स्नेह आशीर्वाद बहुत मिला इसी क्रम में इस वर्ष भव्य बद्रीनाथ धाम की तैयारियां हो चुकी है समिति के अध्यक्ष बिशेषर पटेल ने बताया कि हमारे देश में व हमारे क्षेत्र में हर व्यक्ति बाबा बद्रीनाथ धाम जाने में सक्षम नहीं हो पाते कई लोग लंबी दूरी व शारीरिक अक्षमता के कारण नहीं जा पाते ऐसे परिजनों भाइयों बहनों के लिए हम यहां पर बाबा बद्रीनाथ धाम के दर्शन कराएंगे समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने बताया कि समिति के द्वारा कई वर्षो से सदैव गणेश उत्सव के पावन अवसर पर भव्य झांकी रखी जाती थी आज इस बड़ी वैश्विक महामारी के बाद हम अपने भव्य स्वरूप में पुनः लौट रहे हैं और आज इस वर्ष बद्री नाथ धाम की भव्य झांकी हम समस्त जनता को सादर समर्पित करते हैं और उनसे यह निवेदन करते हैं कि धमतरी समाज के समस्त जनता हमारे से भव्य बद्रीनाथ धाम की दर्शन अवश्य करें गणेश उत्सव के इस कार्य में समिति के देवेंद्र यादव पिंकी, विजय पटेल, शरद पटेल, लक्ष्मीनारायण नाग, प्रहलाद पटेल, दिलीप पटेल, अनु हाशमी, मुकेश कोसरिया, गोपाल पटेल, प्रमोद पटेल, पूरन नाग, अमर जसवानी, रवि शर्मा, सुरेश जसवानी, गजेंद्र राव लल्लू, गोलू यादव, पंकज नाग, रिंकू यादव, जागेश्वर नाग, शरद पटेल, भोला विश्वकर्मा, दानेश्वर नाग व आमापारा मोहल्ले वाले शामिल है|


साथ ही इसमें हमारे ऐसे भी पुरोधा है जिन्होंने अंतिम समय तक इस समिति में सेवा करते हुए स्वर्ग लोक की और गमन कर गए जिसमें खम्मन मिनपाल, राम आश्ररा यादव, होरीलाल धीवर, राजकुमार बैरागी, विष्णु पटेल, शारदा ढीमर, लक्ष्मी नारायण तिवारी, शिवराम पटेल, मोहित राम पटेल, रत्नू यादव, सुखदेव नाम, समीर गांधी इत्यादि लोगों ने इस समिति से जुड़े हुए रहकर इसकी सेवा की और आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ हैं बाल कला मंदिर गणेश उत्सव समिति आमापारा धमतरी लगातार 63 वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं देते आ रहा है और आम जनमानस का प्यार स्नेह आशीर्वाद लगातार हमें मिल रहा है यही हमारे लिए अमूल्य पूंजी हैं