बालोद जिला के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम में कल 3 जुलाई को होगा गुरु पूर्णिमा का उत्सव मेला

89

धमतरी । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री जामडी पाटेश्वर धाम डौंडीलोहारा जिला बालोद में 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का उत्सव मेला लगेगा छत्तीसगढ़ एवं भारतवर्ष में विभिन्न प्रदेशों से भक्तजन श्री जामडी पाटेश्वर धाम पहुंचने लगें हैं ।

धाम के संचालक संत श्री राम बालक दास महात्यागी जी ने बताया कि विगत 48 वर्षों से गुरु पूर्णिमा का उत्सव  जामडी पाटेश्वर धाम में मनाया जाता है जो कि वर्ष का सबसे बड़ा उत्सव होता है कल 3 जुलाई को प्रातः काल 9:00 बजे गुरु गद्दी का पूजन एवं 12:00 बजे पूज्य गुरुदेव  राज योगी बाबा जी के समाधि मंदिर का पूजन करके महाभोग भंडारा का आयोजन होगा जो कि संध्या 5:00 बजे तक चलेगा इस बीच में भजन, कीर्तन, सत्संग का भी आयोजन चलता रहेगा ज्ञात हो कि श्री जामली पाटेश्वर धाम के लाखों की संख्या में भक्त एवं अनुयायी पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत भर में फैले हुए हैं जो कि गुरु पूर्णिमा के समय श्री जामडी पाटेश्वर धाम पहुंचते हैं और प्रतिवर्ष जिला प्रशासन के द्वारा भी मेला हेतु सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है संत श्री ने इस अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को गुरुपूर्णिमा की शुभकामना देते हुए  जामडी पाटेश्वर धाम आने का सभी को निमंत्रण दिया ज्ञात हो कि विगत 6 महीने से जिला प्रशासन के द्वारा ब्रह्मलीन पूज्य गुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी के समाधि मंदिर के निर्माण पर रोक लगा दिया गया है जिसके कारण जिला प्रशासन एवं प्रदेश की सरकार के लिए  जामडी पाटेश्वर धाम के शिष्यों एवं भक्तों में काफी नाराजगी भी देखी जा रही है।