
अतिक्रमण कर दुकान से बाहर रखे गए सामानों को करवाया गया अंदर
पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात व्यवस्था में किया जा रहा है सुधार
धमतरी | पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा एवं रक्षित निरीक्षक के देव राजू के नेतृत्व में सुगम यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस के द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्थित किया जा रहा है जिससे शहर में आने वाले आमनागरिकों को सुव्यवस्थित यातायात मिल सके।
इसी तारतम्य में 29 मई को विशेष अभियान चलाकर बालक चौक से आमापारा चौक तक दुकानदारों द्वारा मार्ग में दुकान का सामान रख कर अतिक्रमण करने एवं बेतरतीब ढंग से वाहनों को मार्ग में खड़े करने वाले व्यापारी एवं ग्राहकों को यातायात पुलिस सउनि रामकृष्ण साहू , सुरेश नेताम चालक प्रमोद साहू के द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर कार्यवाही कर समझाईश दिया गया।
यातायात पुलिस दुकानदारों एवं आमजनों से अपील करती है की अपने दुकान का सामान मार्ग में न लगावे एवं वाहन को बेतरतीब ढंग से खड़ा न करें , जिससे आवागमन करने वाले नागरिकों को असुविधा न हो , यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस की सहयोग करें ।