बालक चौक परिसर के सामने अतिक्रमण को निगम ने हटवाया

34

व्यवसायी संघ ने निगम प्रशासन का किया धन्यवाद 

धमतरी | नगर निगम कॉम्प्लेक्स (बालक चौक ) के सामने स्थित पार्किंग स्थल पर पिछले कई वर्षों से अवैध अतिक्रमण की समस्या बनी हुई थी, जिससे आमजन एवं व्यवसायियों को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।, दिनांक 18 जून 2025 को नगर निगम धमतरी द्वारा यह अतिक्रमण हटाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की गई। निगम के अमले ने प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलाए गए अभियान के दौरान अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया और परिसर को   अतिक्रमणमुक्त किया। व्यवसायी संघ ने इस त्वरित एवं दृढ़ कार्रवाई के लिए नगर निगम के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर निगम ने आश्वस्त किया कि नगर निगम कॉम्प्लेक्स में व्यवसायियों को जिन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है, उनकी पूर्ति शीघ्र की जाएगी तथा व्यापारिक गतिविधियों को बाधारहित बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। व्यवसायी संघ ने आशा जताई है कि निगम प्रशासन आगे भी इसी तत्परता से जनहित में कार्य करता रहेगा।