बारिश से मकान क्षतिग्रस्त – महापौर रामू रोहरा ने संभाला पीड़ित परिवार का दुःख

22

तहसीलदार को दिए तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश

 धमतरी। लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई इलाकों में परेशानियां खड़ी कर दी हैं। इसी बीच सदर दक्षिण वार्ड स्थित मराठा मंगल भवन के सामने बांसपारा चौक निवासी श्रीमती सुखवती यादव का मकान बीती रात तेज बारिश में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम धमतरी के महापौर एवं नगर के प्रथम नागरिक माननीय श्री रामू रोहरा ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सुबह 7 बजे मौके पर पहुंचकर परिवार की स्थिति का जायजा लिया। महापौर श्री रोहरा ने प्रभावित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि निगम प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि हर कदम पर परिवार के साथ खड़े रहेंगे। इसी दौरान महापौर ने मौके से ही तहसीलदार को फोन कर तुरंत सर्वे कराकर सरकारी राहत राशि एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के स्पष्ट निर्देश दिए।

 महापौर ने कहा – “नागरिकों की सुरक्षा और उनकी चिंता हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी भी आपदा की घड़ी में धमतरी नगर निगम पूरी मजबूती से जनता के साथ खड़ा है। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।  इस अवसर पर मोहल्ले के लोगों ने महापौर के त्वरित कदम और संवेदनशीलता की सराहना की और कहा कि ऐसे नेतृत्व से ही आमजन को संकट की घड़ी में भरोसा और हिम्मत मिलती है।