बाम्बे गैरेज में प्याऊ का उद्धघाटन जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने किया

234

धमतरी | बाम्बे गैरेज में मिस्त्री, हेल्पर, ड्राईवर, कुली, कबाड़ी, मजदूर और राहगीरों के लिए पानी की बहुत समस्या थी। लोग पानी के लिए इधर उधर भटकते थे, इन सब तकलीफों को केजीएन मोटर्स के प्रोप्राइटर मोहम्मद निजाम गौस ने महसूस किया और इस पर इन्सानियत की मिसाल पेश कर बाम्बे गैरेज बीएसएनएल टावर के सामने बेहतरीन प्याऊ खोला, जिसका उद्धघाटन नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि हाशमी को इत्र लगाकर, गुलदस्ता भेंट कर सभी ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। खास बात कि मोहम्मद निजाम गौस के दोनों लड़के मोहम्मद फैसल नवाज और मोहम्मद आतिफ नवाज ने रोज़ा रखकर खुद भूखे प्यासे रहते हुए भी प्याऊ खोलने की तैयारी की और राहगीरों को शर्बत का वितरण किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाशमी ने कहा कि मोहम्मद निजाम गौस ने जो अपने भाई मोहम्मद कलाम गौस की याद में इन्सानियत की मिसाल पेश करने वाला काम उस क्षेत्र में किया जहां पानी की समस्या थी वहां प्याऊ खोलकर किया है। हम सबको नेक रास्ते में और इन्सानियत का कार्य करते रहना चाहिए और देश के प्रति अपनी दायित्वों का निर्वहन करते रहना चाहिए, भाईचारा और एकता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। भाईचारा एकता से परिवार ,समाज और देश तरक्की करता है। प्याऊ खोलकर हर रोज सेवा भाव से इन्सानियत का बेमिसाल कार्य करने के लिए मोहम्मद निजाम गौस बधाई के पात्र हैं।

ऐसा ही नेक काम करने के लिए अन्य लोगो को भी सामने आना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल रज्जाक रिजवी ने कहा कि इंसान में मानवता का सबसे बड़ा परिचय यह है कि वह दूसरों की तकलीफ को महसूस करे, राहगीरों की प्यास की शिद्दत को खुद महसूस करते हुए निजाम भाई ने सूखे गलो को तर करने का जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है। पानी पिलाना पुण्य का काम माना गया है, जन सेवा के कार्यो में प्यास बुझाने से बड़ा कोई काम नहीं हो सकता। इरफान वीरानी ने कहा कि मोहम्मद कलाम गौस की याद में उनके छोटे भाई द्वारा खोला गया प्याऊ बहुत ही भलाई का काम है मोहम्मद निजाम और हम साथ में हज करके आए इनके अंदर इन्सानियत का ज़जबा कूट कूट कर भरा हुआ है इस प्याऊ का उद्धघाटन जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने किए है जो शहर में पेयजल को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने में ये और इनकी टीम सराहनीय कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम है शहर में इन दो सालो मे पानी की समस्या नहीं हुई कहीं आ भी जाए तो ये और इनकी जल विभाग टीम मुस्तैद होकर पानी की समस्या का तत्काल समाधान करवाने कोई कसर नहीं छोड़ते। गोलू रोकड़िया ने कहा कि बॉम्बे गैरेज क्षेत्र में प्याऊ की जरूरत थी, निजाम गौस की पहल से लोगो को बड़ी राहत मिलेगी। अवैश हाशमी जी पूरे शहर की प्यास बुझाने हमेशा जुटे रहते है, उनसे प्रेरणा लेकर युवाओं को ऐसे ही रचनात्मक कार्यो को करने आगे आना चाहिए। जब हम दूसरों की अच्छाईयों को देखकर सीखने लगेंगे तो निश्चित ही हमारे अंदर जनसेवा का जज्बा पैदा होगा, यही जज्बा इंसानियत की खूशबू को महकाएगा। कार्यक्रम के दौरान हाजी मोहम्मद निजाम गौस,पार्षद सोमेश मेश्राम,हाजी इरफान वीरानी,इस्तियाक उर्फ गोलू रोकड़िया,मोहम्मद सलाम गौस, श्रीकांत मिस्त्री,सलाम खान, हाजी विक्की मेमन,मनीष रमानी,प्रकाश नानकानी,चीनू भाटिया,राजा ग्वाल, यश मेहता, म्हेबुब भाई,शाहिद भाई,जाहिर भाई सीट वाले,रिंकू बग्गा,मुबारक खान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।