बाबु छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय.स्नातकोत्तर.महाविद्यालय. में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए आयोजित विविध प्रतियोगिताओ का किया था आयोजन

21

 धमतरी | बाबु छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय.स्नातकोत्तर.महाविद्यालय. धमतरी (छ.ग.) इतिहास विभाग द्वारा शैक्षणोत्तर गतिविधियों के अंतर्गत दिनांक 21.02.2025 को विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें रंगोली, पेंटिंग एवं व्यंजन प्रतियोगिता  प्रमुख है।

रंगोली में प्रथम स्थान ज्ञानेश्वरी (एम.ए चतुर्थ सेमे.) द्वितीय स्थान तुषार ठाकुर (एम.ए द्वितीय सेमे.) एवं तृतीय स्थान कुंदन लाल साहू (एम.ए. चतुर्थ सेमे.) रहे। ऐतेहासिक विषय वस्तु पर आधारित पंेेटीग प्रतियोगिता में प्रथम  स्थान  गुरूजोत सिंह खालसा (एम.ए. चतुर्थ सेमे.) द्वितिय स्थान आकांक्षा (एम.ए. चतुर्थ सेमे.) तृतीय स्थान कुसुम पटेल (एम.ए. चतुर्थ सेमे.) रहे। पारंपरिक व्यंजन प्रतियोंिगता में प्रथम स्थान गुरूजोत सिंह खालसा, द्वितीय स्थान आकांक्षा यादव , तृतीय स्थान कुसुम पटेल रही। इसके अंतर्गत ठेठारी, खुरमी, चउसेला, फरा, आदि छत्तीसगढ़ की पारंपरीक व्यंजन बनाकर पाक कला का परिचय दिया गया। निर्णायक के रूप में सहायक प्रध्यापक पल्लवी सेन, निशा तिवारी, भूपेन्द्र साहू की महत्वपूर्ण भुमिका रही। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए आयोजित विविध प्रतियोगिताओ के आयोजन में विभागाध्यक्ष डॉ. हेमवती ठाकुर, सहायक प्राध्यापक श्री कृष्ण कुमार देवांगन, और अतिथि प्राध्यापक डॉ. जितेन्द्र मानकर एवं इतिहास विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं का यांेगदान रहा है।