कुरूद | राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर कुरुद विकासखंड के ग्राम खपरी में आयोजन हुआ | मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना थे। इस मौके पर श्री लोहाना ने कहा कि बाबू इंग्लैंड में बैरिस्टर की पढा़ई करके दक्षिण अफ्रीका के स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में कूद पड़े |उन्हें जैसे ही अपने देश में इस्ट इडिया कम्पनी द्वरा देश की जनता पर अत्याचार करने का समाचार मिला वे तुरंत भारत लौटे और देश को स्वतंत्र कराने के लिए आन्दोलन प्रारंभ कर दिये जिसमें हर तबके का उन्हें सहयोग मिला| आख़िरकार अंग्रेजों को देश से भागना पड़ा। बापू के त्याग एवं बलिदान का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते| कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत कुरुद की अध्यक्ष शारदा साहू ने की |विशेष