
अंबिकापुर । बतौली पुलिस ने चोरी के मोटरसायकल में तलवार लहराकर आमनागरिकों कों आतंकित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं तलवार बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध सरगुजा जिले के विभिन्न थाना में चोरी, डकैती आदि घटनाओं में कई आपराधिक दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना बतौली पुलिस टीम कों मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शिवपुर में थाना बतौली छेत्र का आदतन अपराधी अमेरिकन सिंह पैकरा एक काले रंग की मोटरसायकल मे आकर लोहे की तलवार को लहराते हुए आमनागरिकों कों आतंकित कर रहा हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मौके पर रवाना होकर आरोपी की घेराबंदी कर पकडकऱ आरोपी के कब्जे में रखे लोहे के तलवार को जब्त किया गया, एवं आरोपी से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम अमेरिकन सिंह पैकरा (24) मानपुर थाना बतौली का होना बताया। आरोपी के कब्जे में रखे वाहन एवं तलवार के बारे मे ंपूछताछ किये जाने पर उपरोक्त मोटरसायकल को लैलूंगा रायगढ़ से चोरी कर रखना एवं उक्त मोटरसायकल में लोहे का तलवार लेकर आमनागरिकों को आतंकित करना स्वीकार किया गया।