बांसपारा वार्ड मे हमर क्लिनिक का भुमिपूजन सम्पन्न

142

धमतरी। बॉसपारा वार्ड के हमर क्लिनिक का भुमि पुजन नगर निगम के महापौर विजय देवागन की उपस्थिति मे वार्ड के वरिष्ट सुभिया यादव,सावित्री यादव, सीमा देवागन एमआईसी सदस्य केन्द्र कुमार पेंदरिया वार्ड पार्षद मिथलेस सिन्हा,पार्षद दीपक सोनकर,नीलू पवार,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य

केन्द्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रेहाना कदीर,अनामिका विश्वास (शहरी कार्यक्रम प्रबंधक).रूपम चन्द्राकर,तिलक साहू, मनीषा सिन्हा,कुलेश्वरी नागरची, पूनम चन्द्राकर, खुमान सिंह, मनीष सिन्हा,डागेश्वरी नेताम हमर क्लिनिक स्टाफ एवं वार्डवासी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने वार्डवासी को सम्बोधित करते हुए कहा कि
राज्य शासन द्वारा 15000 की आबादी में 01 हमर क्लीनिक खोला जा रहा है। धमतरी शहरी क्षेत्र मे 07 हमर क्लीनिक की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसका उद्देश्य मलीन बस्तियों में आमजन को स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराना है,ताकि आमजन को स्वास्थ्य सुविधा के लिए कही दूर जाना ना पड़े। प्रत्येक हमर क्लीनिक में 01 चिकित्सा अधिकारी,स्टॉफ नर्स,कनिष्ट सचिविय सहायक,पुरुष
स्वास्थ्य कार्यकर्ता,चतुर्थ श्रेणी का पोस्टिंग किया गया है।
हमर क्लीनिक स्थापना का उद्देश्य -विकेंद्रीकृत व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए शहरी एचडब्ल्यूसी की
स्थापना करना एवं विशेष रूप से मलिन बस्तियों, कमजोर आबादी एवं सीमित पहुँच वाले क्षेत्रों
पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सार्वजानिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना ।
सार्वजानिक स्वास्थ्य निगरानी, समय पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण को सुदृढ़ करना ।
सार्वजानिक स्वास्थ्य सेवाओं की सार्वभौमिक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक जुड़ाव
को बढ़ावा देना ।

विशेषज्ञ सेवाएँ जो पोलीक्लीनिक के करीब है की पहुँच को बढ़ावा देना, रोगी की कठिनाई को कम करना, देखभाल के लिए समय और देखभाल की निरंतरता में सुधार करना ।
डॉ. रेहाना कदीर द्वारा वार्ड वासियों को बताया गया कि हमर क्लीनिक सोमवार से शनिवार प्रातः
09 बजे से 01 बजे तक एवं शाम 05 बजे से 08 बजे तक चिकित्सीय सेवाएं आम जन को उपलब्ध
कराया जावेगा । हमर क्लीनिक में 12 प्रकार के समस्त सेवांए निशुल्क प्रदान किया जावेगा। जो
निम्न है :-
1. प्रसव पूर्व देखभाल एवं सेवाएं
2. नवजात शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण सेवाएं
3. बाल्य व किशोर स्वास्थ्य सेवाएं
4. परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं
5. सामान्य रोगो के लिए बाह्य रोगी देखभाल प्रबंधन
6. राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं प्रबंधन
7. गैर संचारी रोग स्क्रोनिंग एवं प्रबंधन
8. मानसिक स्वास्थ्य सीनिग स्क्रोनिंग एवं प्रबंधन
9. आँख, नाक, कॉन, गला संबंधी सामान्य देखभाल सेवाएं
10. मुख स्वास्थ्य संबंधी देखभाल सेवाएं
11. वयोवृद्ध स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
12. आपातकालीन चिकित्यकीय सेवाएं

इस अवसर पर वार्डवासी वासी भागवत यादव,कल्पना रणसिंह,नम्रता पवार,जोहत
साहू,जयपालन निर्मलकर, अर्जन राव घाडगे,बुधारू निर्मलकर,सियाराम निर्मलकर, राजकुमार यादव,संजू यादव,श्रीराम यादव, शिव निर्मलकर,ईश्वर निर्मलकर, अनिल यादव,गंगाराम साहू,उमेश यादव,रमेश यादव,निशांत शर्मा,विष्णु निर्मलकर,सीमा देवांगन,अनिता कृदत्त,धनेश्वरी यादव, सायरा मोमिन,मंजू मिश्रा, गोमती यादव,रूखमणी यादव, सावित्री यादव,प्रतिमा यादव, प्रतिमा निर्मलकर,बिसाहिन साहू, जानकी यादव,अनिता साहू, विमला यादव,प्रेमबाई,शीतल
सिन्हा,लक्ष्मी सिन्हा,चंदू यादव, नंदिनी,मालती साहू,विष्णु साहू, मोनिका ढीमर,मोहिनी,हेमलता,
सीता,सातो बाई,राधा बाई, कमला साहू, खिलेश्वरी,सहित वार्डवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे ।