बस की चपेट में आकर किशोर की मौत, दूसरा गंभीर

164

सारंगढ़-रायपुर । नवगठित जिला बनने के बाद से ही जिले में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी क्रम में सारंगढ़-रानीसागर-बिलासपुर रोड में बस स्टैंड से आदर्श बस सर्विस की एक गाड़ी बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी।

इसी बीच थाना कोतवाली सारंगढ़ में दो युवक बस की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे का पैर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया है। घायल को उपचारार्थ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक का नाम कपिल देव  40 वर्ष है। वहीं मृतक का नाम सुशील देवरभट 15 वर्ष बताया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।